23 महीने बाद जेल से रिहा हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। ताबड़तोड़ इंटरव्यू में आज़म ने जेल में बिताए दर्दनाक दिनों से लेकर अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी तक पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "मैं तो बकरी-चोर, मुर्गी-चोर हूं", और बताया कि जेल का खाना कुत्ता भी ना खाए। रामपुर के विकास को लेकर भी आज़म भावुक हुए। क्या अब राजनीति में आज़म की वापसी होगी? क्या सपा में उनका वही सम्मान लौटेगा? पूरा विश्लेषण जानने के लिए वीडियो ज़रूर देखें। <br /> <br />#AzamKhan #SPNews #UttarPradeshPolitics #AkhileshYadav #Owaisi #IndianPolitics #Rampur #SamajwadiParty #UPElections #AzamInterview<br /><br />~HT.410~GR.124~